Thursday, April 8, 2021

कोरोना के लक्षण क्या-क्या है 2021 बताइए इन हिंदी | Corona ke lakshan in hindi | new covid symptoms

क्या आप जानना चाहते है?. new symptoms of covid-19 second wave we provide all info. Second wave of Corona symptoms in India Coronavirus symptoms day by day COVID-19 new symptoms in India signs and symptoms of covid-19 second wave Symptoms of new Corona strain in India New strain of coronavirus symptoms covid-19 new variant symptoms corona ke lakshan in hindi | new covid symptomsCorona ke lakshan in hindi | new covid symptoms - भारत मे कुछ समय के अंतराल के बाद करोना COVID का असर तेजी से फैल रहा है COVID की दूसरी लहर, जिसने भारत को फिर से Lockdown की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है, देश मे 04 अप्रैल को 1 लाख का आंकड़ा पार करने के मामलों के साथ, विशेषज्ञ अब यह चिंता का बजय बन रहा है यह पहले वाले की तुलना में बहुत खराब हो सकता है। 

Corona ke lakshan in hindi 2021 new covid-19


अप्रैल 2021 new corona Research - सर्दी-जुकाम, बुखार कोरोना के मुख्य लक्षण नहीं रहे अब। पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में ऐसे लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है, जिन्हें न बुखार आया, न सर्दी-जुकाम हुआ



 ये लोग तो हाथ-पैर, बदन दर्द, सिर दर्द या पेट दर्द की शिकायत के साथ डाक्टरों के यहां पहुंचे थे। आरटीपीसीआर कराने पर पता चला कि संक्रमित हैं। कोरोना के बदले लक्षणों से डाक्टर भी हैरान हैं। डाक्टरों के अनुसार पेट दर्द, उल्टी--दस्त, बदन दर्द की शिकायत लेकर आने वाले करीब 40 फीसद मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।

  Corona 2021 and corona 2021 Different symptoms कोविड-19 के लक्षणों में क्या अंतर है


लक्षणों में एक साल में बहुत बदलाव आया एमजीएम मेडिकल कालेज के श्वसन तंत्र विभाग के अध्यक्ष डा. सलिल भार्गव के अनुसार कोविड-19 के लक्षणों में एक साल में बहुत बदलाव आ गया है। पेट दर्द, दस्त, जी मचलाना, उल्टी के साथ बदन दर्द और जोड़ों में दर्द कोरोना के मुख्य लक्षण बन गए हैं। इनके ज्यादातर मरीज घर पर ही रहकर इलाज कराते रहते हैं जबकि उन्हें कोविड प्रोटोकाल के तहत निर्धारित दवाइयों की जरूरत होती है। 

Corona test kab karwaye 2021 kya lakshan hone par 


  जरा भी आशंका होने पर तुरंत कराएं जांच वजह से इस तरफ ध्यान ही नहीं जाता कि मरीज को कोरोना भी हो सकता है। डाक्टर के पास जाने के बजाय मरीज घर पर ही पेट दर्द, बदन दर्द का घरेलू इलाज करता रहता है। जब फर्क नहीं पड़ता तो डाक्टर के पास पहुंचता है लेकिन तब तक वायरस शरीर को नुकसान पहुंचा चुका होता है। जरूरी है कि जरा भी आशंका होने पर तुरंत जांच करवा ली जाए जिससे इलाज समय पर शुरू हो सके। 

Corona specialist Doctors ke anusar lakshan covid-19


  अरबिंदो मेडिकल कालेज के प्रोफेसर डा. रवि डोसी के अनुसार 

इन दिनों सर्दी-जुकाम के लक्षण के साथ बहुत कम संक्रमित आ रहे हैं। ज्यादातर मरीज ऐसे हैं, जिनमें पेट दर्द, बदन दर्द जैसे लक्षण हैं। जरूरी यह है कि लगातार बदन दर्द, पेट दर्द रहने पर तुरंत कोविड की जांच करवा ली जाए जिससे समय से इलाज शुरू हो सके। 

राहत की बात यह है कि इस तरह के मरीजों में वायरस का दुष्प्रभाव बहुत ज्यादा नहीं होता। ये मरीज खुद संक्रमित होते हैं, लेकिन ये उस व्यक्ति को संक्रमित नहीं कर पाते जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है

1 comment:

  1. Print FDM side-by-side with practical paste and extremely conductive inks. Discover probably the most revolutionary multi-material and electronic 3D printers out there. Part Mason also supplies information that are be} ready to be printed on the Mason 3D printer so they can high precision machining them to} be downloaded and instantly despatched to the machine for printing.

    ReplyDelete